प्रतिवर्ष देश के श्रेष्ठ व योग्य कार्यकर्ताओं को दिया जाता है पुरस्कार :

युवा परिषद द्वारा युवारत्न पुरस्कार से सम्मानित हुए इंजी. अर्पित जैन

भगवान ऋषभदेव एवं अन्य पांच तीर्थंकरों की जन्मभूमि, शाश्वत तीर्थ अयोध्या में सर्वोच्च जैन साध्वी गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के 73वें संयम दिवस एवं 91वीं जन्म जयंती के पावन अवसर पर आयोजित शरद पूर्णिमा श्रुत ज्ञान महोत्सव में अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद द्वारा युवारत्न पुरस्कार युवा परिषद इंदौर के जिला अध्यक्ष अर्पित जैन वाणी इंदौर को प्रदान किया गया।

जयपुर।

भगवान ऋषभदेव एवं अन्य पांच तीर्थंकरों की जन्मभूमि, शाश्वत तीर्थ अयोध्या में सर्वोच्च जैन साध्वी गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के 73वें संयम दिवस एवं 91वीं जन्म जयंती के पावन अवसर पर आयोजित शरद पूर्णिमा श्रुत ज्ञान महोत्सव में अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद द्वारा युवारत्न पुरस्कार युवा परिषद इंदौर के जिला अध्यक्ष अर्पित जैन वाणी इंदौर को प्रदान किया गया। महोत्सव 16 से 18 अक्टूबर 2024 तक बड़ी मूर्ति, जैन मंदिर, अयोध्या में समस्त आर्यिका संघ के सानिध्य में आयोजित किया गया।

युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीवन प्रकाश जैन जम्बूद्वीप, हस्तिनापुर ने अवगत कराया कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष देश के श्रेष्ठ व योग्य कार्यकर्ताओं को युवा परिषद द्वारा प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार अयोध्या तीर्थ क्षेत्र पर आयोजित शरद पूर्णिमा श्रुत ज्ञान महोत्सव के अवसर पर युवा परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में 16 अक्टूबर को प्रदान किया गया। इस पुरस्कार में अर्पित जैन को एक साल, दुपट्टा, तिलक, प्रशस्ति पत्र और ₹25,000 प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति का वाचन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन, जयपुर ने किया।

Leave A Reply

+800-123-4567

Need an Emergency Help? Call Us!