इस अतिशय क्षेत्र में पर्वत के नुकीले पत्थर, कांटों से भरे झाड़-झंखाड़ बाधा नहीं बन सके साधना में

40 कि.ग्रा. ताम्रपत्र पर उत्कीर्ण 4 गुना 4 फुट वर्गाकार में हैं यहां महामंत्र

जैन अतिशय क्षेत्र जैन धर्म के अत्यंत महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल हैं। इन क्षेत्रों में जैन धर्म के भगवान महावीर और उनके पूर्वकल्याणकारक जिनेन्द्र देव के आध्यात्मिक लीलाओं के अतिशय (अद्भुत) घटनाएं मान्यता प्राप्त हैं। इन स्थलों पर जैन समुदाय के श्रद्धालु भक्तिभाव से पूजा-अर्चना करते हैं और ध्यान धरते हैं। भारत के कुछ अतिशय क्षेत्रों की जानकारी दे रही हैं

Leave A Reply

+800-123-4567

Need an Emergency Help? Call Us!